Faridabad NCR
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीणों की तेजी से स्क्रीनिंग करवाएं सरकार : संदीप शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने गांवों में भी तेजी से अपने पांव पसारने शुरू कर दिये है। गांवों से निरंतर केस आने के चलते अब ग्रामीणों ने कोरोना से बचाव के लिए नित-निरंतर प्रयास शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में जिला पार्षद वार्ड नंबर 6 के युवा समाजसेवी संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने क्षेत्र के गांवों को सेनिटाईज करवाने की शुरूआत कर दी है। बुधवार को गांव नरियाला व हीरापुर से उन्होंने इस सेनिटाईज अभियान की शुरूआत की और गांवों में घर-घर जाकर मशीन के जरिए मकानों को सेनिटाईज करवाया। संदीप शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी गांवों को सेनिटाईज करवाया जाएगा, जिनमें मोहना, पन्हेडा कलां, हीरापुर, जवां, अटेरना, महमदपुर, पन्हेडा खुर्द शामिल है और वह स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी करेंगे। इस मौके पर संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी जिस प्रकार से गांवों में फैल रही है, उससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है, लेकिन इस महामारी से डरने की नहीं बल्कि लडऩे की जरूरत है और जागरूकता व सावधानियां बरतकर हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और जब निकले तो मास्क अवश्य लगाएं, सामाजिक दूरी की कड़ाई से पालना करें और समय-समय पर अपने हाथ धोते तथा सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इस नियमों की अगर हम कड़ाई से पालना करेंगे तो हम कोरोना पर विजय हासिल कर सकते है। उन्होंने मनोहर सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उत्तरप्रदेश की योगी सरकार गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग करवा रही है, उसी तरह यहां भी गांवों में ग्रामीणों की स्क्रीनिंग करवाई जाए तथा कोरोना टेस्ट भी करवाए जाए, जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इस अवसर पर मनमोहन शर्मा, स्वामी जी, पवन शर्मा, योगेश शर्मा, भोली, कपिल शर्मा, देवेद्र सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद थे।