Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हाल ही में क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने नकली शराब बनाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनसे 1800 लीटर नकली शराब, कैंटर गाड़ी सहित बरामद की थी। इस मामले में नकली शराब बनाने वाले मुख्य साजिशकर्ता मदन गोपाल फरार हो गया था।
आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट एवं सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के तहत मामला थाना सारण में दर्ज किया गया था।
इसी मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने सराहनीय कार्य करते हुए नकली शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी मदन गोपाल पुत्र किशनलाल निवासी एनआईटी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
नकली शराब बनाने के मामले में मुख्य आरोपी मदन गोपाल के कब्जे से मैकडोल और रॉयलस्टैग कि 40 खाली बोतलें भी बरामद की है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह इन बोतलों में नकली दारू भर कर बेचना चाहता था।
पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।