Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने चोरी करने वाले एक आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।
आरोपी की पहचान देवराज उर्फ़ देवेंद्र निवासी गांव मलेरणा बल्लभगढ़ के रूप में हुई है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर थाना सदर बल्लभगढ़ एरिया से बटन दार चाकू सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी ने थाना आदर्श नगर और थाना खेड़ी पुल के एरिया में दो चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है।
आरोपी ने थाना खेड़ी पुल एरिया में चोरी की पहली वारदात को दिनांक 14 अप्रैल 2021 को अंजाम दिया था इसके उपरांत आरोपी ने दूसरी वारदात थाना आदर्श नगर एरिया में हाल ही में अंजाम दी थी।
उपरोक्त दोनों वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी से एक चाकू सहित, एक मोटरसाइकिल और एक सीएनजी ऑटो बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
आज पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।