Connect with us

Faridabad NCR

पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं पृथला क्षेत्र की कई समस्याएं

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रैनीवेल परियोजना के अधूरे कार्य को पूरा करवाने, सेम ग्रस्त गांवों में सोलर ट्यूबवैल लगवाने तथा पृथला क्षेत्र में पानी की व्याप्त समस्या को दूर करवाने को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने जल सरंक्षण के मुद्दे पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के समक्ष इन समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए इन्हें जल्द दूर करवाने की मांग रखी। पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री व पूर्व कृषि मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ को बताया कि वर्ष 24 अप्रैल, 2017 में पृथला क्षेत्र में 186 करोड़ की रैनीवेल परियोजना का शिलान्यास किया गया था, वर्ष 2019 तक इस परियोजना का 80 फीसदी कार्य पूरा करवा दिया गया, परंतु उसके बाद किन्हीं कारणों से इसका कार्य रूक गया, जिसके चलते क्षेत्र में पानी की किल्लत बढ़ गई और क्षेत्र के हजारों परिवारों को हर माह हजारों रूपए का पानी मोल खरीदकर पीना पड़ रहा है, जिसके चलते कोरोना महामारी के इस दौर में उनकी जेबों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है इसलिए इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि लोगों को पीने के साथ-साथ दैनिक उपयोग में रेनीवेल का पानी उपलब्ध हो सके। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जब कृषि मंत्री थे तो उनकी अध्यक्षता में आपने यमुना जल शुद्धिकरण समिति बनाई गई थी, जिसमें हम सब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर यमुना को शुद्ध करने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की थी, लेकिन वह समस्या भी जस की तस बनी हुई है। दिल्ली से दूषित होकर फरीदाबाद आने वाला यमुना का रसायनयुक्त पानी किसानों की फसलों को नष्ट कर रहा है और थोड़ी बहुत जो फसलें बच जाती है तो उपयोग योगय नहीं होती इसलिए इस योजना को भी सिरे चढ़ाया जाना चाहिए। पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने बताया किया पृथला क्षेत्र के सेम ग्रस्त (उच्च जलस्तर व कड़वा पानी)गांवों में किसानों को राहत दिलाने के लिए उन्होंने उक्त मामले को विधानसभा में जोरशोर से उठाया था, नतीजतन 10 करोड़ की राशि से इन गांवों में 100 सोलर ट्यूबवैल मंजूर हुए थे, जिनमें से ट्रायल के तौर पर 12 ट्यूबवैल लगाए गए थे, जो कि सफल रहे और इसकी रिपोर्ट स्थानीय विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों को भी भेज दिया गया इसलिए उक्त योजना के बचे हुए ट्यूबवैल भी गांवों में लगाए जाएं ताकि दर्जनों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सके। वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टेकचंद शर्मा की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इन योजनाओं का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा वहीं इस मीटिंग में शामिल पूर्व कृषिमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी टेकचंद शर्मा के क्षेत्र के प्रति विशेष लगाव की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विधायक काल में भी सदैव पृथला क्षेत्र के विकास को महत्व दिया। इस वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश के कई विधायक, पूर्व विधायक व जल विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com