Faridabad NCR
डी ए वी शताब्दी कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम “ऑटो एक्सपो” का भ्रमण किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम “ऑटो एक्सपो” का भ्रमण किया। यह संपूर्ण भारत का बहुत बड़ा कार्यक्रम है। जिसमें देश विदेश के काफी व्यवसायी भाग लेते हैं। यह ऑटोमोबाइल जगत का एक व्यापार शो है। जिसमें प्रतिभाशाली लोगों की शिरकत होती है। इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी के लिए पर्यटन विभाग के लगभग 30 विद्यार्थियों ने नाम दर्ज करवाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने इवैंट मैनेजमेंट से जुड़ी बारीकियों को समझा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यह समझाना था कि किसी कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को किस तरह एक अच्छे प्रारूप में डाल सकते हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत अर्जुन राम मेघवाल ने की जो वर्तमान में भारी उधोग राज्यमंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री है।
विद्यार्थियों ने इस व्यापार शो में ऑटोमोबाइल सैक्टर से जुड़े विभिन्न अन्य क्षेत्रों को भी समझा व जाना, जिनमें से ऑटो स्पेयरपार्ट्स, पेंट व अन्य मशीनी उपकरण थे। इस यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली की सैर की। यह बहुत ही आनंदायक व शिक्षाप्रद यात्रा रही। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय उद्यान में वनस्पति जगत व जंगली प्राणी जगत के बारे में अध्ययन किया।
इस यात्रा का मार्गदर्शन व अनुरक्षण विभागाध्यक्ष अमित कुमार ने किया और मंजीत सिंह व अनुराधा उपाध्याय भी साथ रहे।