Connect with us

Faridabad NCR

साई धाम एवं रोटरी फरीदाबाद महिला स्वच्छता अभियान के तहत सेनेटरी पैड किए वितरित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 दिसंबर। साई धाम एवं रोटरी फरीदाबाद महिला स्वच्छता अभियान अनूप मित्तल रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 गर्वनर एवं प्रतिष्ठित पदाधिकारियों और क्लब अध्यक्षों के साथ लाखों सेनेटरी पैड वितरित करने के लिए साईं धाम के साथ हाथ मिलाया।

डा. मोतीलाल ने वंचित परिवारों की लड़कियों,आदिवासी और ग्रामीण महिलाओं को उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने और मासिक धर्म के दौरान गंदे कपड़े के टुकड़ों का उपयोग न करने के लिए मार्गदर्शन किया। दुनिया से पोलियो को खत्म करने की तरह रोटरी अब गंदे कपड़ों के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों को खत्म करना चाहती है। संस्कार फरीदाबाद और पलवल के रोटरी क्लब ने भी रेशमी घोष को साई धाम की इस परियोजना के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए राजी किया है और डॉ मोतीलाल गुप्ता ने इस समारोह के लिए मुंबई से आने और परियोजना के लिए अपनी सहमति देने के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ गुप्ता ने डीजी अनूप मित्तल को भी इसे जिला परियोजना बनाने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही आरटीएन देवेश गुप्ता और आरटीएन अंजलि गुप्ता ने रोटरी स्वास्थ्य और स्वच्छता परियोजना के सफल शुभारंभ के लिए बहुत प्रयास किए। प्राख्यात कवि दिनेश रघुवंशी ने कार्यक्रम का मनमोहक संचालन किया। अपनी कविताओं से सब पर विशेष प्रभाव छोड़ा। रेशमी घोष सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने साई धाम के माध्यम से पिछले 35 वर्षों के दौरान डॉ मोतीलाल गुप्ता द्वारा प्रदान की जा रही मानवता की सेवाओं की सराहना की। रोटरी संस्कार की ओर से ५० से अधिक लोगों ने इस समारोह में शिरकत की। रेशमी घोष ने आज साई धाम आकर और इस सेनिटरी पैड के कार्यक्रम से जुड़कर अपना जीवन कृतार्थ बताया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com