Faridabad NCR
कांग्रेसी नेताओं ने जरूरतमंदों को राशन किट वितरित कर मनाया दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुपुत्र एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का 44वां जन्मदिवस जिला युवा कांग्रेस द्वारा सादगीपूर्वक मनाया गया। इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला के नेतृत्व में ओल्ड फरीदाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में लगभग 200 गरीब-जरूतमंद परिवारों को सूखे राशन की किट, सेनेटाईजर व मास्क बांटे गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दीपेंद्र हुड्डा की दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, वेदपाल दायमा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री रेनू चौहान, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला राजेश खटाना एडवोकेट, विकास वर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने भाजपा सरकार को महंगाई व भ्रष्टाचार की जननी करार देते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, दालें, सरसों का तेल आदि के दामों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है परंतु मजदूरों, किसान व व्यापारी की इंकम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, यह सरकार गरीबों को उजाडक़र अमीरों को सम्पन्न बनाने में तुली हुई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम में 200-200 करोड़ के घोटाले हुए पड़े है परंतु आज तक उनकी जांच अधर में लटकी हुई है और जब लगा कि इस घोटाले में बड़ी मछलियां फंसेंगी तो भ्रष्टाचार के सभी दस्तावेज आग लगवाकर नष्ट करवा दिए गए। उन्होंने कहा कि सही मायनों में फरीदाबाद का विकास अगर किसी ने किया है तो वह है पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जिन्होंने इस शहर को बदरपुर बार्डर, मेडिकल कालेज, सिक्स लेन हाईवे, मेट्रो रेल सहित अनेकों परियोजनाएं दी, जिनका आज भाजपाई झूठा श्रेय लूट रहे है। श्री सिंगला ने प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर 5 बजे तक बाजार खुले रखने के फैसले को तानाशाही करार देते हुए कहा कि 5 बजे के बाद ही दुकानदारों, व्यापारियों के पास ग्राहक आता है, ऐसे में 5 बजे बाजार बंद किए जाने से उनके धंधे चौपट हो रहे है वह इस फैसले का पुरजोर विरोध करते है और प्रशासन से मांग करते है कि बाजार खुलने का समय सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जनता के हितों की आवाज पुरजोर तरीके से उठा रहे है और सरकार को घेरने का काम कर रहे है। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जिस प्रकार से टीम दीपेंद्र हुड्डा ने जरूरतमंद लोगों को अस्पताल में बैड, आक्सीजन, सेनिटाईजर, मास्क, सूखा राशन आदि का प्रबंध किया, उसी तर्ज पर तीसरी लहर से निपटने के लिए भी यह टीम पूरी तरह से तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि टीम दीपेंद्र के कई सदस्य भी इस महामारी की चपेट में आ गए थे, लेकिन इसके बावजूद उनका यह कार्य नहीं रूका और लोगों की निरंतर सेवा करता रहा। श्री सिंगला ने कहा कि आज दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर हम सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते है। इस मौके पर खुशबू खान, लाला शर्मा, खुशबू खान, कर्मबीर खटाना, बाबूलाल रवि, इंद्र शर्मा, रामकृपाल झिंगाला, ओपी भाटी, विजय कुमार, चंद्रपाल, सोनू, गुलाब सिंह, संदीप वर्मा, मोहन सिंह, हरिलाल, रामजीलाल, हाजी इरफान, उस्मान ठेकेदार, बल्लू, सलमान मसूंरी, राव सुरेंद्र, मनोज माहौर, प्रणव शर्मा, आकाश सैनी, सतीश कुमार, संतलाल, सुमित खंडेलवाल, सतीश गिरी, संजीव कुशवाहा, आसे सरपंच, संजय त्यागी, नसीमा शेख, अजीत सिंह तोमर, राजू तोमर लीखी, अमित बंसल, नरेंद्र ठाकुर, रोहताश प्रधान, मनोज चंदीला, मास्टर एके सिंह, राजेश दहिया, दीपक कुमार, राजेंद्र खारी, रहीश कुरैशी, ओमप्रकाश शर्मा, तुलसी प्रधान, रवि , चाचा गिर्राज, सुभाष चौटाला, कमरूद्दीन, गुल्लू, मनोज नंबरदार, नजर मोहम्मद, उजेर खान, हरिलाल गुप्ता, आशा रानी, गुड्डू खान, मोंटी चौहान, रवि डुडेजा, हरविंद्र गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, मनीष गोयल सहित हजारों-हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।