Faridabad NCR
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी 1857 की क्रांति के महानायक राजा नाहर सिंह को दी श्रद्धांजलि
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 जनवरी। शहीदों की चिताओं पर हर वर्ष लगेंगे मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा की बात को चरितार्थ करते हुए हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहाकि शहीदों की देश भक्ति और उनके बलिदान के कारण ही हमारा देश खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांतिकारी के महानायक रहे हमारे बल्लभगढ़ की आन बान शान शहीद राजा नाहर सिंह के बलिदान की गाथा पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ गाई जाती है। देश के नौजवान उनकी बलिदान की कहानी से देश प्रेम की प्रेरणा लेते है।
हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के शहीद राजा नाहर सिंह पार्क बल्लभगढ़ में 1857 के महानायक महान क्रांतिकारी शहीद राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं हवन यज्ञ में आहुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एसडीएम त्रिलोकचंद, जाट समिति से जुड़े नेता सतवीर डागर, रिछपाल लाम्बा,पार्षद अवतार सारंग, लखन बैनीवाल, प्रेम खट्टर, दयाचंद यादव सहित शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद।