Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जी के दिशानिर्देशन में सात दिवसीय NSS कैम्प फ़रीदाबाद के फ़तेहपुर बिल्लौच गाँव में चल रहा है। कैम्प के पाँचवे दिन डिस्ट्रिक्ट रेड क्रॉस सोसायटी के ट्रेनर व नोडल ऑफ़िसर (समाज सेवी) डॉ एम॰पी॰ सिंह जी ने Fast Aid की ट्रेनिंग दीं इसके साथ ही डिज़ैस्टर मैनज्मेंट के बारे में बताया। डॉ दुर्गेश जी ने डॉ एम॰ पी॰ सिंह जी का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया।
आज जज़्बा फ़ाउंडेशन के संस्थापक व राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित व पूर्व छात्र हिमांशु भट्ट ने भी अपने अनुभव साझा किया और एन॰एस॰एस॰ के बारे स्थापना व संगठन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया ।फ़रीदाबाद की प्रमुख संस्था सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन के ट्रस्टी श्री सोनू भाटी जी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम व NSS प्रभारी डॉ दुर्गेश जी ने बताया कि आज कैम्प के पाँचवे दिन वालंटियर्स ने बढ़चढ़ कर ट्रेनिंग में भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज आए सभी अतिथियों ने बच्चों को अपने अनुभव के साथ साथ समाज की जानकारी भी देने का काम किया जिससे सभी युवाओं में समाज के प्रति अपनी नेतिक जिमेदारियो को समझने का कार्य हुआ है ओर युवाओं में एक नई ऊर्जा का विस्तार हुआ है। इस दौरान गाँव के कुछ अन्य बच्चे, लोग व महाविद्यालय से आए साथी सुश्री दीपा मनचंदा जी व श्रीमती शोभा जी भी उपस्थित रहे।