Faridabad NCR
गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 400वें प्रकाश पर्व के लिए साध संगत करेगी लोगों को जागरूक : जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अप्रैल। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 400वें प्रकाश पर्व का राज्य स्तरीय आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया जायेगा। इसमें जिला फरीदाबाद से भी साध संगत की बङी होगी। जिला प्रशासन द्वारा गुरुद्वारों के प्रबंधकों और विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल करके गुरू तेगबहादुर जी के देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत 400वे प्रकाश पर्व की सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। लोगों को प्रकाश पर्व के बारे में जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला में प्रकाश पर्व की तैयारियों के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा को प्रकाश पर्व की तैयारियों की समीक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई है।
सरकार के निर्देशानुसार जिला में स्थित सभी गुरुद्वारों के प्रवेश द्वारों पर फ्लैक्स लगाये जायेंगे ताकि संगत को प्रकाश पर्व के बारे में जागरूक किया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय प्रकाश पर्व में भाग लेने वाली साध संगत के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जायेंगे, जिनमें यातायात के प्रबंध भी शामिल है। सोमवार को प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए गुरुद्वारों,धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाएगी। ताकि संगत की सुविधा अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध किए जा सके।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि
उपायुक्त जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में 18 अप्रैल सोमवार को दोपहर बारह बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला के गुरुद्वारों के प्रबंधकों और विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी 24 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व धूमधाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।
इसके लिए जिला में गुरुद्वारों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक करके अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को राज्यस्तरीय प्रकाश पर्व में शामिल करने के लिए आमंत्रित करना है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे प्रकाश पर्व में सभी सन्तो को शामिल किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
पूर्व बीडीसी, पूर्व जिला परिषद सदस्यों और पूर्व कार्नॅसलर को भी शामिल किया जा रहा है । जिला के सभी गुरुद्वारों में प्रसार प्रचार के लिए होल्डिंग, लाईटिंग करवाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ ड्युटिया निश्चित की जाएगी । इसके अलावा
गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के लिए जिला में अधिक से अधिक गुरुद्वारों तथा धार्मिक स्थलों पर लाइटिंग की जा रही है और सभी धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जा रहा है।
सोमवार को आयोजित बैठक में सभी मंदिरों, गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों, पुजारियों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा।
जिला में नोडल अधिकारी से चर्चा करके निमंत्रण के लिए कमेटी बनाई जाएगी।