Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 मई। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुणाल गर्ग मार्ग दर्शन में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
सीजेएम कुणाल गर्ग ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में लोगों को शिक्षित करने के लिए मध्यस्थता के लाभ, पीड़ित मुआवजा योजना,माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण,
मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों पर आधारित जिला के विभिन्न क्षेत्रों
ग्राम भतोला और सेक्टर- 86 फरीदाबाद में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
इसी कड़ी में सीजेएम कुणाल गर्ग ने बताया कि विश्व एड्स वैक्सीन दिवस के विषय पर कानूनी साक्षरता शिविर हरियाणा एड्स नियंत्रण बोर्ड फरीदाबाद से जुड़े पैनल अधिवक्ताओं द्वारा नागरिक अस्पताल बीके में जागरूकता अभियान चलाया गया। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से 170 लोग लाभान्वित हुए।
जहां पर पैनल अधिवक्ता जीत कुमार रावत, धनेंद्र प्रकाश गर्ग, संगीता शर्मा, परवेज खान और डॉ कविता सिंह सहायता नियंत्रण सलाहकार बीके अस्पताल के अलावा जोगिंदर कुमार, दीपक सक्षम युवा शामिल रहे।