Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जून। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक राजेन्द्र नगर उप चुनाव में एक तरफा जीत की ओर अग्रसर हैं। लोगों ने पूरी तरह से उनको जिताने का मन बनाया हुआ है। मंगलवार को फरीदाबाद से जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में हंसराज दायमा, राकेश भड़ाना, चंचल तंवर, मंजू गुप्ता, सुमन वशिष्ठ, परमजीत कौर, काजल, सोनिया कथूरिया, गोविंदा, चांद, हितेश तंवर, टोनी तंवर, रवि, राहुल, संदीप, नरेन्द्र सरोहा, सौरभ, योगेश, राजकुमार, महेश बंसी, महक चंद, राजेश, अजय, महेरचंद हरसाना, जीतराम पोसवाल, मंगतराम भड़ाना, भगवान दास, मोहन श्याम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उनके समर्थन मेंं प्रचार करने पहुंचे और लोगों से वोट की अपील की। जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली मॉडल से दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता प्रभावित हैं और हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राजेन्द्र नगर उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई है, उससे लोगों में पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी लगातार दो बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर चुकी है। केजरीवाल की नीतियों एवं कार्यशैली से आज दिल्ली प्रदेश का हर वर्ग प्रभावित है। युवाओं के दिलो की धडक़न अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के ही नहीं बल्कि देश के रोल मॉडल हैं। उन्होने कहा की फरीदाबाद में होने वाले आगामी नगर निगम चुनावों में पार्टी पूरी तैयारी से चुनाव लडेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर उत्साह एवं जोश है। भाजपा की दमनकारी नीतियों, बढती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के चलते आज प्रदेश की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम करने को मजबूर है। उन्होने कहा की पार्टी में लगातार लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं डॉ. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में लोग अधिक से अधिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। क्योंकि, अब यह साफ हो चुका है कि आने वाले निकाय एवं पंचायत चुनावों में पार्टी उभरकर आएगी और 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी। इस मौके पर राकेश भड़ाना व मंजू गुप्ता ने सयुक्त बयान में कहा कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, लोग अब एक ऐसे विकल्प की तलाश में है जो गरीब जनता के हक की आवाज उठा सके। आम आदमी पार्टी हर कार्यकर्ता का मान सम्मान करती है।