Faridabad NCR
75 दिवसीय मेगा इवेंट – नाटक पात्र विद्रोही का मंचन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत शुक्रवार शाम नाटक पात्र विद्रोही का मंचन किया गया। सेक्टर 12 स्थित एचएसवीपी कंवेंशन सेंटर में आयोजित इस नाटक में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। नाटक का निर्देशन पृथ्वी साहनी ने किया।
संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। शुक्रवार को इवेंट अपने 65 दिन पूरे कर चुका है। 65वें दिन शाम को नाटक पात्र विद्रोही का मंचन किया गया। नाटक में जात – पात का भेदभाव न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश बड़े ही अनोखे ढंग से दिया गया। नाटक में बताया गया कि जब प्रकृति अपनी किसी चीज को लेकर कोई तुलना नहीं करती, तो लोग जात – पात की तुलना में क्यों बंधे हुए हैं। नाटक में पृथ्वी साहनी, सर्वेश डागर, नरेश ठाकुर, रूपाली शर्मा, अजय कुमार, रोबिन कुमार, कुलदीप सिंह, वरुण पासी व नेहा प्रजापति ने अभिनय