Faridabad NCR
भाजपा सरकार में विकास से महरूम हैं तिगांव क्षेत्रवासी : ललित नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पल्ला के छज्जन नगर में आज स्थानीय निवासियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने शिरकत की और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक नागर को बताया कि उनकी कालोनी में ज्यादातर बिजली के खम्भे बदहाल है और कभी भी टूट सकते है, जिसके चलते यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है, इतना ही नहीं बल्कि लोगों के घरों तक बिजली के कनेक्शनों के लिए यहां स्थाई तारें भी नहीं है सभी ने अपनी तारें डाल रखी है वहीं नगर निगम ने यहां सीवर लाईन तो खोद दी, लेकिन उसे बंद नहीं किया, जिसके चलते यहां से आने वाले वाले लोगों और खासकर स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। वहीं पीने के पानी की भी उनके यहां कोई स्थाई सप्लाई नहीं है, लोगों को निजी टैंकरों से पानी खरीदकर पीना पड़ता है लोगों ने बताया कि जलनिकासी का भी यहां कोई उचित समाधान नहीं है, जिसके चलते यहां मामूली बरसात में कई-कई फुट पानी जमा हो जाता है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने आठ सालों में देश व प्रदेश के लोगों को महंगाई व भ्रष्टाचार की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्वयंभू स्मार्ट सिटी में हालात बद से बदत्तर है, सडक़ें टूटी पड़ी है, सीवरेज ओवरफ्लो है, मेनहॉलों पर ढक्कन नहीं है, पीने के लिए पानी नहीं है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की बजाए भ्रष्टाचार के माध्यम से लोगों की खून पसीने की कमाई को हड़पने का काम किया है, जिसकी जवाबदेही जनता इस जनविरोधी सरकार से मांग रही है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। श्री नागर ने कहा कि जनता के समक्ष भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर हो चुका है और आने वाले चुनावों में इस जनता इस सरकार का बोरिया-बिस्तरा बांध इसे चलता करने का मन बना चुकी है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। मीटिंग मेें मन्नीलाल, रमेश चंद, जोगेंद्र सिंह, पंकज मास्टर जी, हीरा सिंह, भूपेन, कैलाश कुमार, नीरज कुमार, सोनू, टिंकू, इंद्रल सहित अनेकों स्थानीय लोग मौजूद थे।