Faridabad NCR
स्लोगन लेखन में तनु धनकड़ और चित्रांकन प्रतियोगिता में विजय सिंह ने पाया प्रथम स्थान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस महोत्सव में दिनांक 10 अगस्त को स्लोगन लेखन, भाषण और चित्रांकन प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ सुनीति आहूजा तथा डॉ रुचि अरोड़ा रहीं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान तनु धनकड़ द्वितीय कोमल कुमारी तथा तृतीय तमन्ना कौशिक ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अमरजीत ने प्रथम तथा साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन प्रतियोगिता में विजय सिंह ने प्रथम तनु धनकड़ ने द्वितीय तथा रीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभ कामनायें दीं। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक देशवासी का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान रहा। वर्तमान में भी हमारा यही कर्तव्य बनता है कि हम अपनी इस स्वतंत्रता को बनाये रखें। अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। देश सेवा में सदा अपना योगदान देते रहें। तभी जीवन की सफलता है। अपने तिरंगे की आन बान और शान को बनाये रखें। घर घर तिरंगे को फहराएं। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित शर्मा ने एक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। इन प्रतियोगिताओं के आयोजकों में डॉ नीरज सिंह, डॉ अमित शर्मा तथा मैडम ममता कुमारी रहीं। देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 अगस्त तक नियमित रूप से होगा तथा स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।