Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 मार्च राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सबसे पहले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी स्वयंसेवकों को साबुन से बार बार हाथ धोने तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इसलिए कैंप के शुभारंभ में ही सबसे पहले सभी विद्यार्थियों ने साबुन से हाथ धो कर स्वच्छ रहने का संकल्प लिया जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों से दूर रहा जा सके। प्रातः कालीन शासन में क्यू आर जी हॉस्पिटल से आमंत्रित डॉक्टर हेमंत अत्री सिविल सर्जन द्वारा स्वयंसेवकों को समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्हें अपने जीवन का एक छोटा हिस्सा लोगों की सेवा हेतु समर्पित करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन, आई डोनेशन आदि को मानव सेवा का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताया। रोटरी क्लब ऑफ आस्था से आमंत्रित श्री दीपक जी द्वारा विद्यार्थियों को वृक्षारोपण करने स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देने आदि के लिए जागरूक किया गया। शिविर प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने आगंतुक रिसोर्स पर्सन का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज की एक रीढ़ बताया तथा एनएसएस द्वारा चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
एनएसएस बेस्ट वॉलिंटियर एवं ग्रुप लीडर हिमांशु ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें एनएसएस के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज सेवा तथा देश सेवा में अपने महत्वपूर्ण योगदान देने की शपथ दिलाई। सायं कालीन सत्र में महाविद्यालय कैंपस में स्थित इनक्यूबेशन सेंटर की हेड शिल्पा सलूजा ने स्वयंसेवकों को स्टार्ट अप के बारे में विस्तृत जानकारी दें। उन्होंने बताया कि छात्र एवं छात्राएं अपने आइडिया को बिजनेस का रूप देकर स्टार्टअप के जरिए स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इनक्यूबेशन सेंटर से आमंत्रित नितीश नोवल द्वारा भी विद्यार्थियों को कम से कम निवेश में अपना व्यवसाय शुरू करने की के तरीके बताए गए। इस अवसर पर मिस वंदना तथा विद्यार्थियों में जय वीर, विमलेश राज, अंकित कुमार, सूर्यदीप, मोहित, कंचन डागर, पिंकी, प्रिया, ज्योति, नीति, रूपम, प्रवेश आदि ने मुख्य भूमिका अदा की।