Faridabad NCR
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुआ 75 प्रतिशत मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा से लेकर उम्रदराज लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया। महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। आमजन अब अपने मताधिकार के लिए जागरूक हो गया है।
डीसी विक्रम ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 75 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के पर्व पर लोगों ने हर्ष और उल्लास से मनाने के साथ जमकर भागीदारी की है।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 60 वार्डो के मतदान मंगलवार को डाले गए हैं । जिला मे कुल 226526 मतदाता हैं, इनमें से 121952 पुरुष और 100459 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15 हैं। जिला में कुल 311 बूथों पर वोट डाले गए हैं। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ शामिल रहे हैं ।
डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि सायं 6 बजे मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया था और लोग मतदान केंद्र के अंदर रहे उनको ही वोट डालने दिया गया। जिला फरीदाबाद में 75 प्रतिशत मतदान हुआ।
डीसी विक्रम सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए आगे बताया कि राजकीय प्राइमरी स्कूल राइट विंग, अलीपुर में 78.86 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल लेफ्ट विंग, अलीपुर में 71.75 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल, राइट विंग में 84.33 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल मिडिल विंग में 80.29 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल लेफ्ट विंग में 84.54 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल राइट विंग, बदरौला में 66.76 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल मिडिल विंग, बदरौला में 74.96 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल लास्ट विंग, बदरौला में 75.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि राजकीय प्राइमरी स्कूल राइट विंग, बहादुरपुर में 79.29 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल लास्ट विंग, बहादुरपुर में- 73.62 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, राइट विंग, भैंसरावली में – 75.58 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, मिडिल विंग, भैंसरावली में – 77.4 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, लेफ्ट विंग, भैंसरावली में- 80.29 प्रतिशत, वहीं राजकीय हाई स्कूल, राइट विंग, भुआपुर में -77.01 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल मिडिल विंग, भुआपुर में – 74.91 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल लेफ्ट विंग, भुआपुर में -77.78 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, बुखारपुर में – 84.5 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, मिडिल विंग, बुखारपुर में – 78.73 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट विंग, बुखारपुर में – 79.08 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल, राइट विंग, चांदपुर में – 76.39 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल मिडिल विंग, चांदपुर में – 78.9 प्रतिशत, राजकीय हाई स्कूल लेफ्ट विंग, चांदपुर में – 81.97 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, चिरसि में – 72.85 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, देहकोला में – 76.54 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट विंग, देहकोला में – 71.16 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, फैजूपुर खादर में- 81.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताते हुए कहा कि राजकीय प्राइमरी स्कूल, फत्तुपुरा में- 70.01 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राइट विंग, घरोड़ा में – 77.71 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लेफ्ट विंग, घरोड़ा में – 72.86 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, गुराडान में – 83.82 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, इमामुदिनपुर में- 73 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, जुन्हेरा में – 72.05 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, मिडिल विंग, जुन्हेरा में – 73.73 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, कबूलपुर पट्टी परवरिस – 74.6 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, कौराली में – 66.33 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राइट विंग, कौराली में – 67.34 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मिडिल विंग, कौराली में – 65.82 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लेफ्ट विंग, कौराली में – 59.88 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, लेहंडोला में – 78.02 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट विंग, लेहंडोला में – 78.61 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राइट विंग, मंडावली में – 76.27 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मिडिल विंग, मंडावली – 77.03 प्रतिशत, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लेफ्ट विंग, मंडावली में- 72.74 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, राइट विंग, मंझावली में – 84.52 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, मिडिल विंग, मंझावली में- 77.45 प्रतिशत, राजकीय मिडिल स्कूल, लेफ्ट विंग, मंझावली में – 74.34 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, मोठूका में – 76.5 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, पेह्लादपुर माजरा बदरौला में – 85.64 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, रायपुर कलां में – 75.34 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, राइट विंग, सद्पुरा में – 71.12 प्रतिशत, राजकीय प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट विंग, सद्पुरा में- 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।