Connect with us

Faridabad NCR

पुलिस आयुक्त ने यात्रियों के साथ मेट्रो में किया सफर, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यात्रियों से लिया फीडबैक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए यात्रियों के साथ मेट्रो में सफर किया और उनसे मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया। इस अवसर पर उनके साथ डीसीपी मुख्यालय नीतीश कुमार अग्रवाल, डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा, सीआईएसफ व डीएमआरसी के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आज मेट्रो में यात्रियों के साथ सफर करके नागरिकों की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजमात का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों तथा मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारियों को अहम दिशा निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद के मेट्रो थाने का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने थाने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाने के रिकार्ड्स की जांच की तथा पुलिसकर्मियों से बातचीत करके उन्हें नागरिकों की सुरक्षा के हित में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने सीआईएसएफ, दिल्ली मेट्रो, डॉग्स स्क्वॉड के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की जिसमें उन्होंने हरियाणा पुलिस, सीआईएसएफ तथा दिल्ली मेट्रो के बीच समन्वय स्थापित करके किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका जल्द से जल्द निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुदृढ़ की जा सके। मेट्रो में सुरक्षा की जांच करने के लिए पुलिस आयुक्त ने ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के साथ मेट्रो में सवार होकर सेक्टर 28 तक यात्रा की जिसमें उन्होंने यात्रियों के साथ बातचीत करके मेट्रो में नागरिकों की सुरक्षा के बारे में फीडबैक लिया जिसमें यात्रियों ने बताया कि वह मेट्रो को सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही मजबूत है और वह मेट्रो में सफर करते समय सुरक्षित महसूस करते हैं। यात्रियों ने पुलिस आयुक्त द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के कदम की सराहना करते हैं। पुलिस आयुक्त ने मेट्रो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की तथा इसके साथ ही उन्होंने मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मेट्रो स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं और वह इसी प्रकार नागरिकों की सुरक्षा में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन करते रहें ताकि हर नागरिक यात्रा करते समय सुरक्षित महसूस कर सके।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com