Faridabad NCR
बारिश में यातायात को सुचारू रूप से चलाने और यात्रियों की हर संभव सहायता के लिए पानी से लबालब भरी सड़कों पर जिंदादिली की मिसाल बनकर खड़ी फरीदाबाद पुलिस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। पिछले तीन-चार दिनों में फरीदाबाद में बारिश हुई जिसकी वजह से रोड़ ब्लॉक हो गए परंतु यातायात पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए बारिश के बीच सड़क पर पानी में खड़े रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया और यातायात को व्यवस्थित करने में अपना हर संभव योगदान दिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बिन मौसम बरसात ने जहां एक तरफ शहर का मौसम सुहाना कर दिया है तो वहीं बारिश की वजह से यातायात में विभिन्न प्रकार के रुकावटें उत्पन्न हो रही हैं जिसके लिए फरीदाबाद की यातायात पुलिस अपने शहरवासियों के लिए बारिश के बीच सड़कों पर मौजूद रहकर तो सुचारू रूप से चला ही रही है साथ ही बारिश में फंसे यात्रियों की हरसंभव सहायता भी कर रही है। यातायात पुलिस अपने सराहनीय कार्यों के लिए हमेशा चर्चा मे रहती है। बारिश के मौसम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी बहुत ज्यादा एक्टिव रूप में कार्य करती है और वाहन चालकों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। पिछले मानसून के मौसम में भी फरीदाबाद की यातायात पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया था जिसमें उन्होंने पानी से लबालब भरी सड़कों के बीच खड़े रहकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने का हर संभव प्रयास किया और पानी में वाहन खराब होने की वजह से सड़क पर खड़े वाहनों को धक्का लगाकर उन्हें सड़क के किनारे लगाया था कि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पिछले दो-तीन दिन में फरीदाबाद में हुई बारिश के दौरान भी यातायात पुलिस ने बहुत सराहनीय कार्य किया और बारिश के कारण पैदा हुई जाम की समस्या से निपटने के लिए फरीदाबाद यातायात पुलिसकर्मी बीच सड़क खड़े रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गर्मी हो या सर्दी, बारिश हो या धूप, फरीदाबाद के ट्रैफिक पुलिसकर्मी यात्रियों की सहायता के लिए हमेशा उपस्थित रहते हैं इसके लिए उन्हें अपनी टीम पर पूरा गर्व है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के पुलिसकर्मी शहरवासियों की हर संभव सहायता करते हैं और किसी भी परिस्थिति में अपने आप को ढालकर समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं इसके लिए वह शाबाशी के हकदार हैं। पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस के जवान इसी प्रकार आमजन की भलाई के लिए कार्य करते रहें और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करके अपने आप को देश सेवा के लिए समर्पित करें।