Faridabad NCR
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया
Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व जी की रहनुमाई में अभिभावक अध्यापक बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यापकों ने अपनी अपनी कक्षाओं की छात्राओं के पढ़ाई के स्तर, उनके स्वास्थ्य, उनकी बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों से चर्चा की, व छात्राओं को अधिक से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ-साथ प्राचार्य श्री सुशील कुमार कण्व जी ने भी अभिभावकों से बैठक कर छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया एवं अभिभावकों से विद्यालय के स्तर के विकास हेतु सुझाव लिए। अभिभावकों ने विद्यालय के सभी अध्यापकों की कार्यशैली के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।