Faridabad NCR
भाजपा कार्यकर्ताओं से अन्याय नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : पं. टेकचंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार हर वर्ग का उत्थान करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देती है और ऐसे अनेकों कार्यकर्ता आज उदाहरण बने हुए है, जो अपनी मेहनत के बल पर आज शिखर पर पहुंचे है और देश प्रदेश की सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। पूर्व विधायक श्री शर्मा अपने सीकरी स्थित कार्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान को कारगर बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर शिविर लगाए और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करे। पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि नायब सरकार में बिना पर्ची खर्ची युवाओं को उनकी कुशलता के अनुसार रोजगार मिल रहा है और जो लोग नौकरी के बहकावे में आकर गलती कर चुके है, अब वह पछता रहे है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र में रुके हुए काम व अन्य आवश्यक कार्य शीघ्र शुरू कराए जाएंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र के जरूरी कामों की सूची मेरे कार्यालय पर जमा कराएं ताकि उन कार्याे को करवाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सक्रिय भाजपा सदस्य जनप्रतिनिधियों के कहने पर उनके कार्यक्षेत्र में विशेष काम कराए जाएंगे। उन्होंने सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों के अलावा सरपंच व जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह भाजपा सदस्यता अभियान में तेजी लाएं और शिविर लगाकर अधिक से अधिक सदस्य पार्टी के साथ जोडऩे का काम करे। इस अवसर पर जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी श्री हुकमसिंह भाटी, प्रदेश किसान संगठन के उपाध्यक्ष श्री बलदेव अलावलपुर, जिला उपाध्यक्ष सीमा भारद्वाज, जिला सदस्यता अभियान सह संयोजक सुनीता बघेल, डॉ तेजपाल शर्मा, सुरेंद्र मलेरना, मंडल अध्यक्ष हरीश धनकड़ व भूपेंद्र रावत, ब्लॉक चेयरमैन चंद्रपाल, नरेंद्र अत्री चेयरमैन, श्रीमति चंद्रप्रभा, सरोज सैनी सरपंच, सुमेश गौड़ धर्मेन्द्र लांबा सहित सैंकड़ों की संख्या में मौजूदा एवं पूर्व पंच, सरपंच एवं ब्लॉक सदस्य मौजूद थे।