Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ जसलीन कौर डीसीपी ट्रैफिक ने किया जसलीन कौर डीसीपी ट्रैफिक ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बेहतर कार्य करके समाज को मजबूत करने का सराहनीय काम कर रही हैं और समाज की तरक्की व प्रगति में अपना भरपूर योगदान दे रही है। हमें समाज की दूसरी महिलाओं को भी जागरूक करना है और समाज में नारी शक्ति के वजूद को स्थापित करना है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी का सम्मान सर्वोपरि है।वह महिला के उत्थान व विकास के लिए वचनबद्ध है।
कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डॉ कीर्ति भाटिया,संस्था की महासचिव राधिका बहल एवं संस्था के सभी सदस्य गण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।