Faridabad NCR
एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड विकास वर्मा के संयोजन में श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचे फरीदाबाद के नामचीन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम आज अनोखी गतिविधि का गवाह बना जब यहां सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड विकास वर्मा के संयोजन में फरीदाबाद की अनेक नामचीन हस्तियां पहुंचीं। इनमें अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और प्रोफेशनल्स शामिल रहे।
उन्होंने श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के साथ शहर के अंदरूनी एवं बाह्य विकास और श्री सिद्धदाता आश्रम की व्यक्ति के जीवन में उपयोगिता के विषय पर चर्चा की और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री गुरु महाराज ने कहा कि प्राणी और शहर सभी के विकास में आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष महत्व होता है। व्यक्ति जिस प्रकार की ऊर्जा के संपर्क में रहता है उसके कार्य उसी प्रकार के हो जाते हैं। श्री सिद्धदाता आश्रम आने वालों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे उनके जीवन में सुगमता और आनंद की ऊर्जा बढ़ती है। यही इसकी स्वयं सिद्धि है। उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हुए आम व्यक्ति के जीवन स्तर को सुधारने में योगदान देने की बात कही।
इसके संयोजक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड विकास वर्मा और एडवोकेट राजेश खटाना ने बताया शहर के विकास में सभी का अपना अपना योगदान होता है लेकिन कभी कभी हम एक अंदरुनी ऊर्जा और उद्देश्य को पहचानने में निर्णय नहीं कर पाते हैं। इसके लिए हमें आध्यात्मिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। मुझे उम्मीद है कि सभी के जीवन में आज का दिन विशेष परिवर्तन लाएगा।
इस अवसर पर निगम पार्षद अजय बैंसला, कुलदीप साहनी एवं नीलम बरेजा सहित राजेश चेची (एसीपी), अशोक सैनी (इंस्पेक्टर), अजय बैसला (पार्षद), कुलदीप साहनी (पार्षद), नीलम बरेजा (पार्षद), अजय हांडा (डायरेक्टर आईएमटी कॉलेज फरीदाबाद), मनमोहन गुप्ता (संरक्षक वैश्य जागृति मंच), राजेश अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी), सचिन मित्तल (क्यूआरजी अस्पताल), एसके भारद्वाज (सेल टैक्स बार के प्रधान), मोहन सोनी (चार्टेड अकाउंटेड), गजराज नागर (वाइस चेयरमैन, रेजिडेंट काउंसिल), अधिवक्ता आलिशा सोनी (पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट), युवा उद्यमी विवेक अग्रवाल, विमल खंडेलवाल (युवा मारवाड़ी मंच के दिल्ली क्षेत्र अध्यक्ष), लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गोल्डी बरेजा, प्रहलादपुर से विधायक प्रत्याशी शुभम शर्मा, तेगन भड़ाना (वरिष्ठ समाजसेवी), वरिष्ठ डॉक्टर विनोद वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक जार्ज, प्रवेश मालिक (मिशन जागृति मंच के अध्यक्ष), युवा उद्यमी विपिन अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी, एडवोकेट कविता वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।