Faridabad NCR
एडीसी अपराजिता ने किया यूपीएससी/संघ लोक सेवा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मई। एडीसी अपराजिता ने यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली लिखित परीक्षा के 33 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
बता दें कि जिला फरीदाबाद में आज रविवार को 59 केन्द्रों पर 2 शिफ्टों में यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा लिखित परीक्षाएं आयोजित की गई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग/ यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए केंद्रवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर को निर्देश दिए।
यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग का पहला चरण प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक व दूसरा चरण दोपहर 02:30 बजे से सांय 04:30 बजे आयोजित किया गया।
यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग की हिदायतों के अनुसार परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रो के अन्दर जाने पर यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।
एडीसी अपराजिता ने कहा कि यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षाओं का यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें।