Connect with us

Faridabad NCR

छात्राओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस का जागरूकता सेमिनार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जनवरी। डबुआ कॉलोनी स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा हेतु महिला एनआईटी महिला थाना पुलिस एवं दुर्गा शक्ति फोर्स द्वारा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस टीम में आए कॉन्स्टेबल सपना, पूजा और जसवंत ने छात्राओं से उनकी सुरक्षा संबंधित प्रश्न किए व उनके उपाय बताएं। उन्होंने बताया कि अगर आस-पड़ोस, रास्ते में कहीं पर भी कोई मनचला युवक, व्यक्ति परेशान करता है या कोई अन्य समस्या आने पर तुरन्त माता पिता, अध्यापक को बताएं या 1091, 112 नंबर पर कॉल करें। उन्हें सभी छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप को डाउनलोड करने और उसको इस्तेमाल करने का तरीका बताया। उन्होंने यह भी बताया कि रात को 10 के बाद अगर किसी महिला को रास्ते में कोई वाहन नहीं मिलता तथा वह अपने को असुरक्षित महसूस करती है, तो वह इन नंबरों पर फोन कर सकती है। उसे घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस तरह की अनेक पुलिस से संबंधित महिला सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने यह बताया कि महिला पुलिस व दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों, पार्को, सिनेमाघरों आदि में जाकर भी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
सेमिनार के अंत में स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन ने दुर्गा शक्ति टीम के आए सदस्यों का धन्यवाद दिया और उन्होंने विशेष रुप से एनआईटी महिला थाना एसएचओ श्रीमती माया का धन्यवाद दिया, क्योंकि इस तरह की सेमिनार से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी आएगी और महिलाएं बिना हिचकिचाहट अपनी समस्याओं को पुलिस को बता पाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com