Faridabad NCR
युवाओं की देशभक्ति का अपमान बंद करे भाजपा सरकार : मनोज अग्रवाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भाजपा सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना के विरुद्ध बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने आज कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के साथ मिलकर चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। सत्याग्रह के सभा को संबोधित करते हुए बल्लभगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने पूर्व विधायक शारदा राठौर द्वारा की गई अनुशासनहीनता पर तंज कसते हुए कहा कि आज जिस जिनके पास कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता तक नहीं है, वो लोग हमारे नेता राहुल गांधी और एआईसीसी के दिशा-निर्देशों का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। आज का सत्याग्रह कांग्रेस पार्टी के सामुहिक नेतृत्व में होना था लेकिन पूर्व विधायिका ने पार्टी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए धरना स्थल पर लगाए गए टेंट में अपनी तस्वीर लगाने का शर्मनाक काम किया है। हमें उनकी तस्वीर से नहीं बल्कि उनकी विचारधारा से आपत्ति है। कांग्रेस पार्टी द्वारा यह निर्धारित किया गया था कि धरना पर सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी की तस्वीर लगेगी लेकिन पूर्व विधायिका ने अहंकार की पराकाष्ठा को पार करते हुए पार्टी के अनुशासन को तार-तार करने का काम किया है। पूरी बल्लभगढ़ कांग्रेस एकजुटता से इसकी शिकायत पार्टी आलाकमान से करेगी और हम यह मांग करेंगे की पार्टी को बार-बार धोखा देने वाली इस नेत्री पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी हित में हम आवाज उठाते रहेंगे। अग्निपथ योजना पर मनोज अग्रवाल ने कहा कि जब से भाजपा हुकूमत देश में आई है, देश की युवा रीढ़ को तोडऩे में लगी हुई है। भाजपाई हुकूमत में एक तरफ जहां देश के युवाओं को 45 साल की सबसे भयावह बेरोजगारी का सामना करना पड़ा, वहीं अब अग्निपथ योजना के जरिए सरकार उनकी न केवल उम्मीदों, बल्कि देश सेवा की भावना पर वार कर रही है। अग्निपथ एक ऐसी योजना है- जो न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है, बल्कि देश की सुरक्षा, सेना से भी खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो देश की सेना की मूल भावना से खिलवाड़ होने देगी और न ही युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने की इजाजत भाजपा को सरकार को देगी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज कांग्रेस देशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कर रही है और हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस अग्निपथ योजना को वापस ले और उसको लेना पड़ेगा- ठीक किसान विरोधी काले कानूनों की तरह। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी, महिला कांग्रेस सचिव प्रियंका अग्रवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी, सेवादल सचिव सगीरन खान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सन्नी बादल, युवा कांग्रेस नेता शुभम कसाना, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिता शर्मा, महिला कांग्रेस सचिव नसीमा खान, प्रताप शर्मा, जयकिशन पंडित, राजकुमार नेताजी, धर्मवती, राहुल गुप्ता, राजेश शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।