Connect with us

Faridabad NCR

बसपा संस्थापक कांशीराम जयंती पर निकाली साईकल यात्रा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने वाले, वामसेफ तथा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक सहाब कांशीराम का 86वां जन्मदिवस जिला बसपा कार्यकर्ताओं ने साईकिल यात्रा निकालकर धूमधाम से मनाया।यहां नीलम बाटा फ्लाईओवर के नीचे स्थित बसपा कार्यालय पर आयोजित श्रृद्धांजली समारोह में सहाब कांशीराम की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उनको याद किया और उसके बाद सैकडों की संख्या में जिले के बसपा कार्यकर्ताओं ने साईकिल तथा मोटर साईकिलों पर यात्रा निकालकर एनआईटी अम्बेडकर चौक पर भारत रत्न बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्य अपर्ण किया। इस दौरान साईकिल यात्रा पूरे शहर की मुख्य सडकों से होती हुई गुजरी और बाबासाहेब, सहाब कांशीराम और बहन मायावती जिन्दाबाद के नारे लगाए।समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल महेन्द्र बीसला ने सहाब कांशीराम के 86वे जन्मदिवस पर बधाई देते हुए कहा बसपा अब केवल दलितों की पार्टी नहीं रही, बल्कि समाज के सच्चे लोगों की पार्टी है। केवल बसपा ही ऐसी पार्टी है जहां जातिवाद और भेदभाव नहीं किया जाता। बाकी हर पार्टी गरीब को दबाने और शोषण करने का काम करती है। बसपा की सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति से ही भाजपा का मुकावला किया जा सकता है। उन्होने कहा वह सहाब कांशीराम के संघर्ष और बहन मायावती के त्याग को देखकर ही पार्टी में आए हैं। पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करता है।

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड चुके हाजी करामत अली ने कहा विधानसभा का चुनाव लडने के बाद उनका विश्वास पार्टी पर और अधिक पक्का हुआ है। वह कार्यकर्ताओं की ईमानदारी और निष्ठा के कायल हैं। उन्होने सहाब कांशीराम को यादकर करते हुए कहा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारी जीत हांसिल करना, और हरियाणा में सरकार बनाना ही सहाब को सच्ची श्रृद्धांजली होगी। इसलिए आज के दिन और अधिक मेहनत करने का प्रण लेकर जाएं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा जब से पार्टी की कमान नए हरियाणा प्रभारी धर्मवीर सिंह अशोक को मिली है, हरियाणा और खासकर फरीदाबाद जिले के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होने सहाब कांशीराम के संघर्ष के दिनों की याद दिलाते हुए कहा सहाब ने पूरे देश में साईकिल से घूमकर बसपा की सरकार बनाई थी, और आज उनके 86वें जन्म दिवस प्रेरणा लेते हुए हम भी आगामी चुनावों की तैयारियों में अभी से जुुटने का संकल्प लेते हैं। उन्होने कहा सहाब का सपना था पूरे भारत में बसपा का नीला झंडा लहराए, और देश में बहुजनों की सरकार बने। उनका यह सपना अब पूरा होगा क्योंकि बसपा में अब 85 प्रतिशत से ज्यादा कार्यकर्ता युवा है, जिस दिशा में युवा कार्य करता है विजय वहीं होती है। इस अवसर पर एडवोकेट महावीर सिंह, बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष, चौधरी रतिराम, टीकम सिंह, चेतनदास नम्बरदार, सतीश चौधरी, कमल गौतम,स. उपकार सिंह, मेहरचंद हरसाना, लक्षण सिंह, राममिलन यादव, मिलाप सिह, महेंद्र सिंह, बी.ड़ी गौतम, मोहनलाल सम्राट, यादराम, जगदीश आर्य, हेतराम कर्दम, अशोक शास्त्री, कर्ण सिंह, नीरज प्रेमी, भूपेंदर सिंह, सुरेंदर कर्दम, रोशन लाल एडवोकेट, ब्रिज भूषण, ललित कुमार सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे और सैकडों  लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com