Connect with us

Faridabad NCR

संदीप शर्मा पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में पुलिस कमिश्रर से मिले बसपा नेता

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए झूठे मुकदमें को लेकर बुधवार को बसपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल फरीदाबाद के पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा से मिलने उनके सेक्टर-21ए स्थित कार्यालय पहुंचा, जहां पुलिस कमिश्रर की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु गोयल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंप उक्त मामले को खारिज करने की मांग की। बसपा नेताओं ने एसीपी गोयल को बताया कि उक्त मामला राजनीतिक द्वेष भावना के तहत दर्ज किया गया है क्योंकि कुछ राजनीतिज्ञ लोग पृथला विधानसभा में संदीप शर्मा और बसपा पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर बौखला गए है इसलिए वह इस प्रकार के औछे हथकंडे अपनाकर झूठे मामले दर्ज करके कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने का प्रयास कर रहे है, लेकिन बसपा का एक-एक कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर संदीप शर्मा के खिलाफ अन्याय नहीं होने देंगे, इसके लिए चाहे उन्हें धरना प्रदर्शन करने जैसा कदम ही क्यों न उठाना पड़े। उन्होंने बताया कि संदीप शर्मा एक स्वच्छ राजनीतिक व्यक्ति है, जो हमेशा लोगों के सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभाता है, ऐसे में बिना वजह उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना पूरी तरह से आधारहीन और न्यायोचित नहीं है। एसीपी अभिमन्यु गोयल ने बसपा के प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा, अगर मामला गलत दर्ज हुआ है तो उसे खारिज किया जाएगा।  गौरतलब है कि 24 मार्च, 2023 को पन्हेड़ा रोड पर ईटों से भरे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया था, जिसकी छह बेटियां है, जब ग्रामवासियों ने शव को सडक़ पर रखकर अपना आक्रोश किया, मगर घटना के बाद कई घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने कानून को अपने हाथ में नहीं लिया, इसके बावजूद राजनैतिक दबाव के चलते संदीप शर्मा पर पुलिस ने एफआईआर नंबर 0112 धारा 147, 149,186, 283, 332, 427 और 506 के तहत झूठे मामला दर्ज कर लिया। प्रतिनिधिमंडल में करण सिंह, राजकुमार, केएल गौतम, गजेंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार, मोहनलाल सम्राट आदि शामिल थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com