Faridabad NCR
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शोक व्यक्त कर परिजनों का ढांढस बढाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जून। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आज वीरवार को दोपहर बाद झाडसेंतली निवासी मुकेश डागर के भतीजे लालसिंह के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया। इसके अलावा बल्लबगढ निवासी नरेश फतेहपुरिया के निधन उनके परिवार वालों का व घुड़ासन निवासी धर्मवीर शर्मा के निधन पर उनके नियर डियर का और सीही गांव निवासी ज्ञान देव वत्स की धर्मपत्नी के निधन पर उनके निवास पहुँच पहुँचकर शोक प्रकट किया।
वही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बाड़ मोहल्ला निवासी हरियाणा केसरी रोहताश पहलवान के निधन पर भी शोक प्रकट किया। परिवहन मंत्री ने दुख संतप्त परिवारों को सांत्वना दी।