Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी काॅलेज,फरीदाबाद एन.सी.सी के कैडेटस ने किया नुक्कड़ नाटक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेटस द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में चल रही गतिविधियों के अंर्तगत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन ई.एस. आई. अस्पताल के नजदीक किया गया। इस नाटक में संविधान द्वारा दिए गये स्त्री और पुरूष के समान अधिकारों और शिक्षा के समान अवसरों के बारें में बताया गया। यह नाटक कार्यकारी प्राचार्या की देखरेख में कैप्टन सुनिता डूडेजा व श्री ई.एच.अंसारी द्वारा आयोजित किया गया।