Faridabad NCR
साई धाम में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 मार्च। साई धाम में शिरडी साई बाबा स्कूल के 9 से 21 वर्ष की उम्र के बीच के 230 छात्र-छात्राओं को सर्विकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गई। यह कैंप रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एन.आई.टी एवं शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी ने स्कोट पूनावाला प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में आयोजित किया। जिसमें बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल एवं टी आर एस की टीमों द्वारा वैक्सीन लगाई गई। साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने अपने सम्बोधन में साई धाम व रोटरी की टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल की सभी छात्राओं के वैक्सीनेशन के बाद छात्रों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिसकी पहली डोज आज लगाई गई। सर्विकल कैंसर को हराने के लिए जो मूहिम रोटरी क्लब ने शुरू की है वह सराहनीय है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एन.आई.टी के सभी पदाधिकारी विरेन्द्र मेहता, राजन गैरा, वंदना भल्ला व साई धाम के ट्रस्टी, एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य व अभिभावक आदि शामिल हुए।