Connect with us

Faridabad NCR

चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन शान्ति पूर्ण धरना व प्रदर्शन का किया आगाज

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 नवंबर। चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन शान्ति पूर्ण धरना व प्रदर्शन का आगाज चन्दावली पुल पर किया। धरने को मोहना रोड पर पड़ने वाले सभी गाँवों के लोग का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। ज्ञात हो चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने दिल्ली – बड़ोदरा एक्सप्रेसवे रोड को बनाने वाले सभी अधिकारियों, केन्द्र व हरियाणा सरकार के सभी जन प्रतिनिधियों को इस रोड को बंद ना करने के बारे में कई बार ज्ञापन दिया। लेकिन जनता की इस भारी समस्या को अनदेखा करते हुए अभी तक न ही सरकार और न ही किसी अधिकारी ने इस समस्या का समाधान किया हैं। अब चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने अंत में निर्णय लिया हैं की जब तक मोहना रोड पर NHAI दुआरा पुल नहीं बनाया जायेगा तब तक चंदावली पुल पर समस्त ग्रामवासियों अनिश्चितकालीन शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो रोड भी जाम किया जायेगा। जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। जैसा की सभी जानते हैं की ये रोड आज़ादी से काफ़ी पहले का बना हुआ हैं और ये रोड ही एक मात्र रोड है जो सैकड़ो गँवाओं को फ़रीदाबाद ज़िले से जोड़ता हैं । लेकिन हमारे क्षेत्र की जनता को अनदेखा कर के भेद भाव किया जा रहा क्यूँकि अभी तक सभी रास्तो पर पुल बनाकर सरकार ने सभी क्षेत्र के लोगो को रास्ता दिया हैं।केवल एक मात्र मोहना रोड को बन्द किया गया है। सभा के अंत में चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने जिले के सभी लोगो से अपील की हैं के वे इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर इस रास्ते को खुलवाने में अपना पुण्य सहयोग करे।आज धरने मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 6/12/2022 को सभी गाँव की सरदारी के साथ बैठ कर महा पंचायत की तैयारी की जाएगी। आज के धरने का संचालन पूर्व विधायक आनन्द शर्मा जी के सुपुत्र हेमन्त शर्मा जी ने किया। उन्होंने ही सबसे पहले इस पुल के मुद्दे को जनता व सरकार के सामने उठाया था। धरने का अध्यक्ष किशन सिंह चहल को बनाया गया। कोषा अध्यक्ष मूलचन्द यादव व चौधरी बलजीत को बनाया गया। धरने में सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। मुख्य रूप से हेमन्त शर्मा, मूलचंद यादव, जसवन्त पवार, बलजीत कादियान, कुलदीप यादव, राजकुमार गोगा, ईश्वर लांबा, ब्रह्म यादव, कमल फौजदार, अजीत फोजी, बाबा रत्न,डब्बू चहल,संजू चहल,राजेश यादव,रिंकू सैनी, मोनू पंडित,बिट्टू यादव, अजीत यादव,राजेश गौतम,गिर्राज नंबरदार, दीपचंद, संजय सैनी, फत्ते खान, दीपक लांबा, कमरपाल सैनी, हेमसिंह सैनी, पुष्कर दयाल, मनोज यादव, गिराज सैनी उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com