Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 नवम्बर। बल्लभगढ़ एसडीएम अपराजिता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बल्लभगढ़ में ब्यूटीफिकेशन सौन्दर्य करण में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के बल्लभगढ़ में सार्वजनिक स्थानों पर ब्यूटीफिकेशन सौन्दर्य करण वाल पेटिंग करवाई जाएगी। ब्यूटीफिकेशन सौन्दर्य करण की शुरुआत आज बुधवार को एसडीएम अपराजिता द्वारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला के पिछे से गन्दगी की साफ सफाई करवा कर यहाँ पर बाल पेन्टिंग करके स्वच्छता अभियान के तहत बल्लभगढ़ में शुरुआत की गई है।
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि बल्लभगढ़ में ब्यूटीफिकेशन सौन्दर्य करण में स्वच्छता अभियान के लिए विद्यार्थियो और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो के साथ तालमेल करके इसे मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इससे प्रेरित हो बल्लभगढ़ का आम जन स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके इसकी सफलता में अपना योगदान देगा।