Connect with us

Faridabad NCR

प्रथम वर्ष के छात्रों पर आर्थिक बोझ ना डालें महाविद्यालय प्रशासन : अभाविप

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर जी के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ जी को प्रथम वर्ष के छात्रों से दस्तावेज के नाम पर ली जा रही फीस के विरोध में सौंपा ज्ञापन, जिला मिडिया प्रभारी रवि पाण्डेय ने कहा एमडीयू यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों से Cr के नाम पर ₹5000 एवं डॉक्यूमेंट के नाम पर ₹3000 लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट जी को माननीय मनोहर लाल खट्टर जी के नाम ज्ञापन सौंपकर छात्र हितों की मांगों के बारे में अवगत कराया। मुकेश वशिष्ठ जी ने कहा आपके मांगों को हम माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शिक्षा मंत्री जी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। छात्र नेता आदित्य मौर्य का कहना है कि महाविद्यालय की लापरवाही की वजह से छात्रों के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। करोना कॉल में जहां लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वही महाविद्यालय प्रशासन कॉलेज में पढ़ने वाले मध्यमवर्गीय परिवार के छात्रों पर आर्थिक बोझ डालने का काम कर रहा है। विद्यार्थी परिषद की मांग करती है कि महाविद्यालय प्रशासन जारी किया गया नोटिस को तुरंत वापस ले। इस अवसर पर नगर मंत्री अमन दुबे, छविल शर्मा, दीपक भारद्वाज, अंशुल वशिष्ठ, विनित, उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com