Faridabad NCR
छुट्टियों के रंग बाल भवन के संग : जितेंद्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 मई। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि एनआईटी स्थित बाल भवन में 23 मई से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हॉबी कक्षाओं का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह हॉबी कक्षाएं एनआईटी स्थित बाल भवन में चलाई जाएंगी। ये कक्षाएं बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए चलाई जाती है। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा ग्रीष्मकालीन सत्र में ड्राइंग एण्ड क्ले मॉडलिंग डांस, जुडो कराटे, सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण, ब्यूटिशियन प्रशिक्षण, स्केटिंग व योगा आदि कक्षाएं शामिल है।
उन्होंने बताया कि ये कक्षाएं 23 मई 2022 से आरम्भ कि जाएंगी तथा इन कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति को देखते हुए कक्षाओं को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। ये कक्षाएं बाल भवन, एन आई टी, फरीदाबाद में शाम 04:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक चलाई जाएंगी। इन कक्षाओं का रजिस्ट्रेशन 18/05/2022 से आरम्भ कर दिया गया जाएगा तथा उन्होंने बताया कि कक्षाओं की समाप्ति पर बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। अतः इस संदर्भ में सभी से आह्वान किया जाता है कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अपने–अपने बच्चों को जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा संचालित हॉबी कक्षाओं हेतु शीघ्र अति शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाएं।