Connect with us

Faridabad NCR

कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जन्मदिवस मनाया

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारत के आधुनिक निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जन्मदिवस कांग्रेसियों ने हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 डीएलएफ स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धापूर्वक मनाया। इस दौरान जहां राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया वहीं मौन व्रत रखकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी व पूर्व विधायक ललित नागर, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जेपी नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. योगेश गौड़, प्रदेश सचिव राजन ओझा ने की। समारोह का संचालन पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, चेयरमैन राकेश भड़ाना, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, अनिल कुमार, नीरज गुप्ता, चेयरमैन डा. एस.एल. शर्मा, संजय सोलंकी, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, अनीशपाल, राजेश आर्य, श्रवण माहेश्वरी, विजय कौशिक, नरेश वैष्ण, सुरेंद्र सिंह, रूपा गौतम, कपिल हसीजा, प्रदीप भट्टा, वरूण बंसल, ओमपाल शर्मा, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक और पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत राजीव गांधी का आधुनिक भारत निर्माण में अहम भूमिका है। उनका विजन सदैव प्रेरणा देने वाला रहा है। देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का और इक्कीसवीं सदी के नए भारत निर्माण की उनकी दूरगामी सोच अविस्मरणीय है। कांग्रेसियों ने कहा कि राजीव जी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका विजन हम सबको आज भी प्रेरणा देता है। देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक और पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत राजीव गांधी का आधुनिक भारत निर्माण में अहम भूमिका है। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने और इक्कीसवीं सदी के नये भारत निर्माण की उनकी दूरगामी सोच सुदृढ़ राजनीति का मुख्य आधार है। इस दौरान सभी कांग्रेसियों ने एकजुट होकर स्व. राजीव गांधी के आदर्शाे पर चलते हुए देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन-जन को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करने का भी ऐलान किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com