Connect with us

Faridabad NCR

कोरोना योद्धा स्वर्गीय डॉ सतवीर सिंह की पत्नी को दस लाख की सहायता राशि भेंट

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 अगस्त। 18 अप्रैल से प्रारंभ हरियाणा राज्य आइएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन की राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य समापन व सम्मान समारोह का आयोजन फरीदाबाद के मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के प्रांगण में आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेए जयालाल, तमिलनाडु सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस दयानन्द कटारिया, मंशा हाउसिंग के डायरेक्टर धर्मसिंह नरवत व नरेश मलिक के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा राज्य के आइएमए अध्यक्ष डॉ करन पूनिया ने की व आइएमए स्पोट्र्स विंग के अध्यक्ष डॉ अजय गुप्ता की देखरेख में यह प्रतियोगिता पहले जिला शाखा पर लीग मैच द्वारा खेली गई। बाद में कल सभी क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल व फाइनल टीम मुकाबले नॉक आउट आधार पर फरीदाबाद में खेले गये। आइएमए फरीदाबाद शाखा ने मेजबानी की भूमिका का निर्वहन किया। डॉ पुनीता हसीजा, डॉ सुरेश अरोड़ा, डॉ शिप्रा गुप्ता डॉ
चंद्रकांत मिश्रा के खूबसूरत तालमेल से एक बेहतरीन मेगा इवेंट का अविस्मरणीय आयोजन हुआ। विभिन्न जिलों की कुल 17 जिला टीमों ने इसमें भाग लिया। क्वार्टर फाइनल में फरीदाबाद ने  कुरुक्षेत्र को 3- 0, गुरुग्राम ने जींद को 3-0, करनाल टीम ने अम्बाला टीम को 3-1, कैथल ने हिसार टीम को 4-1 से पराजित किया । सेमीफाइनल में फरीदाबाद टीम को करनाल टीम से, कैथल टीम को गुरुग्राम टीम से हार का सामना करने पर ब्रॉन्ज मैडल से संतोष करना पड़ा। फाइनल में गुरुग्राम आइएमए टीम ने कड़े मुकाबले में करनाल आइएमए टीम को परास्त किया व विजेता ट्रॉफी हासिल की व वर्ष 2021 के आइएमए राज्य  टेबल टेनिस चैंपियन घोषित हुए। विजेता टीम के खिलाडिय़ों में डॉ संजीव चौधरी, डॉ शिविन चौधरी, डॉ सिद्धान्त नरूला, डॉ रिपुल ओबेरॉय, डॉ पुनीत मदान का उत्कर्ष खेल रहा व गोल्ड मैडल, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी हासिल की। सभागार में मौजूद सभी दर्शकों ने मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा की। जबकि करनाल टीम के डॉ महेश मेहरा, डॉ संदीप चौधरी, डॉ ध्रुव गुप्ता व डॉ सम्राट आजमानी को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे ए जयालाल ने हरियाणा के पेहोवा आइएमए शाखा के कोरोना योद्धा स्वर्गीय डॉ सतवीर सिंह की धर्म पत्नी डॉ कविता को दस लाख रू का सहायता चेक आइएमए सहायता कोष से प्रदान किया। स्वर्गीय डॉ सतवीर सिंह के प्रति सभी ने खड़े होकर सम्मान दिया व डॉ कविता को एक परिवार की तरह सम्बल देते रहने का भरोसा दिलाया।
राज्य अध्यक्ष डॉ करन पूनिया ने प्रेसिडेंटस मैडल से बेहतरीन डॉक्टरों को सम्मानित किया जिनमे डॉ पुनिता हसीजा डॉ शिप्रा गुप्ता डॉ वंदना नरूला डॉ मनिंदर आहूजा डॉ राशि टुटेजा डॉ वन्दना पूनिया, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ सुरेश अरोड़ा डॉ सुरेश वशिष्ठ, डॉ अजय गुप्ता, डॉ चंद्रकांत मिश्रा, डॉ मुनीष प्रभाकर, डॉ अशोक सैनी, डॉ करतार सिंह यादव, मास्टर आदित्य गुप्ता, अभिषेक कश्यप, रमन दत्ता, डॉ ए के सचदेवा, डॉ महेश मेहरा, डॉ दिनेश कंसल, डॉ
सिद्धान्त नरूला, डॉ संजीव चौधरी प्रमुख नाम हैं। डॉ जयालाल व दयानंद कटारिया ने सभी चिकित्सकों के कोरोनकाल में अतुल्य योगदान की भूरी भरी प्रशंसा की व मानव भलाई में नि:स्वार्थ भाव से जुटे रहने का आह्वान किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com