Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
आरोपियों की पहचान अब्दुल करीम निवासी सूर्य विहार पार्ट 2 फरीदाबाद, राहुल उर्फ हैप्पी निवासी मीठापुर बदरपुर दिल्ली, राजू उर्फ राजू डांसर पल्ला फरीदाबाद के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने तीनों आरोपियों को फरीदाबाद के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है।
अब्दुल करीम के खिलाफ थाना सेंट्रल, राहुल के खिलाफ थाना पल्ला, एवं राजू के खिलाफ भी थाना पल्ला में arms एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।