Connect with us

Faridabad NCR

मकान/दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी जगमिंदर की टीम ने मकान/दुकान में चोरी करने वाले व चोरी के सामान खरीदने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में रवि उर्फ मलखान, कबाडी अकबर और कबाडी अमीर अली उर्फ भूरा का नाम शामिल है। आऱोपी रवि उर्फ मलखान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गांव जमालपुर का, आरोपी कबाडी अकबर मूल रुप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गांव हजरतपुर का वर्तमान में फरीदाबाद के नीमका गांव की केएलजे के पास तथा आरोपी कबाडी अमीर अली उर्फ भूरा उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गांव झुठिया का वर्तमान में फरीदाबाद के गांव भतौला का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी रवि उर्फ मलखान को सेक्टर-12 एरिया से थाना सेक्टर-8 के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान 18 चोरी के मुकदमों का खुलासा हुआ। आरोपी ने जिसमें वाईएमसीए चौक पर एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी से 8 बैटरी बरामद हुई है। साथ ही आरोपी ने वाईएमसीए चौक पर एक अन्य चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें आरोपी ने एक अन्य दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी से 4 बैटरी बरामद हुई है। आरोपी ने एक चोरी की वारदात को थाना कोतवाली के एरिया में मकान के अंदर से गहने चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी से सोने की चैन,अंगूठी, मंगलसूत्र और चांदी का मंगलसूत्र और 30000/-रु नगद बरामद हुए। आरोपी ने थाना सूरजकुंड के एरिया में परचूने की दुकान का शटर तोडकर घी के टीन चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी से 15000/-रु नगद बरामद हुए है। आरोपी ने थाना सुरजकुंड, पल्ला, सेक्टर-8 के एरिया में स्थित वर्कशॉप में कॉपर की तार औऱ एल्मुनियम के पाईव/रॉड चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी ने एक लाईसेंसी बंदुक को सेक्टर-29 मास्टर रोड पर बनी एक दुकान से चोरी किया था। आरोपी चोरी के सभी सामन कबाडी अकबर और कबाडी अमीर अली उर्फ भूरा को बेच देता था। दोनो कबाडियों को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गिरफ्तार किया 26 जनवरी को बीपीटीपी एरिया से गिरफ्तार किया है। दोनों कबाडी आरोपियों से चोरी के सामन खरीदने के 9 मुकदमों में 70000/-रु नगद बरामद हुए है। आऱोपी ने चोरी के सभी सामन उत्तर प्रदेश के नोएडा में साला कॉलोनी में अपने कमरे पर छुपा रखा था जहां से चैन,अंगूठी,मंगलसूत्र चांदी की 2 मूर्ती, मंगलसूत्र, एक मोबाइलफोन, और चोरी की लाईसेंसी बंदूक बरामद हुई है। आरोपी से 81000/-रु नगद बरामद हुए है। आरोपी को पुलिस ने 9 दिन के पुलिस रिमांड के बाद आज अदालत में पेश कर दोनों कबाडियों के साथ जेल भेज दिया है। आरोपी के अन्य साथियो की पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com