Faridabad NCR
बाटा पुल के नीचे हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आप को बता दें कि 27-28 मई कि रात को बाटा फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले कल्लू पर चाकू के द्वारा हमला किया गया जिसमें कल्लू की जान चली गई थी वारदात का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा व डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा तुरंत कार्रवाई के लिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार की टीम ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्रम है। आरोपी बाटा पुल के पास रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम INSP. दीपक कुमार, SI सुरेन्द्र सिंह, मु0सि0 अजय, सिपाही विकास, सिपाही नसीब, सिपाही विनीत ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से फरीदाबाद के सेक्टर 20 बी हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मृतक के पास लेटा हुआ था। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो आरोपी ने मृतक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया था। जिसमें कल्लू की जान चली गई थी। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी चोरी के मामले में जेल से जमानत पर था। आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।