Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी ब्रहमप्रकाश की टीम ने साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जीतू और नितिन का नाम शामिल है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गाँव सावला हाल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को थाना सेक्टर 8 के साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्यूशन सेंटर व् पार्को के बाहर पार्किंग से साइकिल चोरी करने की वारदातों को अनजान देते हैं। आरोपियों ने किराए पर ऑटो लिया हुआ है। आरोपी दिन में सवारी के लिए ऑटो चलाते है व् दोपहर बाद दोनों आरोपी ट्यूशन सेंटर की तलाश करके, सेंटर के बाहर खड़ी हुई साइकिल चोरी करके ले जाते है व् सैक्टर में व्यायाम के लिए बनी पार्को के साथ घूमते रहते है मौका पाकर साइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों के कब्जे से 4 रेंजर साइकिल बरामद की है। आरोपियो ने अबतक लगभग बीस साइकिल चोरी करने की वारदातों को अनजान दिया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग ऑटो बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।