Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा पूरे हरियाणा में नाशा के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत अवैध नशा तस्करी के मामले में महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महिला का नाम रजनी है। आरोपी महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के श्रीनगर बरसाना की, हाल नियर अंखिर चौक श्यामनगर झुग्गी की रहने वाली है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी महिला को अपने सूत्रों से प्राप्त अनखिर चौक के पास झुग्गियों में काबू किया गया है। आरोपी महिला की तलाशी लेने पर आरोपी महिला से 610 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना सूरजकुंड में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई है।