Connect with us

Faridabad NCR

अपराध शाखा सेक्टर 30 ने चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अपराध शाखा सेक्टर 30 में चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को लाखों रुपए की नगदी गाड़ियों की बैटरी ट्रकों के टायर ट्रकों के कागजात ट्रकों की नंबर प्लेट अवैध असला वह गाड़ी के ईसीएम सहित किया गिरफ्तार
लगातार अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हुए कमिश्नर ऑफ पुलिस फरीदाबाद डीसीपी क्राइम फरीदाबाद व एसीपी क्राइम फरीदाबाद के आदेशानुसार व  दिए गए निर्देशानुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 30 इंचार्ज निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की टीम ने चार नौजवान शातिर चोरों को गिरफ्तार कर शहर में की गई 17 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है चारों आरोपी पिछले कई सप्ताह से क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम के पास पुलिस रिमांड पर थे जिन्होंने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वे रोजाना रात के समय सड़कों के किनारे खड़ी कारों ट्रकों इत्यादि से उनके पार्ट्स जैसे ईसीएम टायर बैटरी इत्यादि चुरा लेते थे और जिस गाड़ी का लॉक खोलने में कामयाब हो जाते थे उस गाड़ी को ही गायब कर देते थे
दिनांक 17 .01.2020 को अपने एरिया में गस्त के दौरान मुखबिर खास ने क्राइम ब्रांच 30 की  टीम को सूचना दी कि दो व्यक्ति चोरी इत्यादि की वारदातों को अंजाम देते हैं सेक्टर 31 के एरिया में अवैध असला सहित घूम रहे हैं जिनके पास इस समय अवैध असला भी है इस सूचना को सच्ची मानकर पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था व उसके बाद पकड़े गए आरोपियों मुनीर व हारून ने चोरी की वारदातों व उनके साथी धनेश उर्फ सन्नी व आरोपी किशोर के बारे में बतलाया
आरोपियों से निम्नलिखित मुकदमा सुलझाए गए है
1. मुकदमा न0 25 दिनांक 17.01.2020 धारा 25.54.59 आर्म्स एक्ट थाना सैक्टर 31 फरीदाबाद
*बरामदगी*:-
1. एक देशी कट्टा
2. दो जिंदा रौंद
2. मुकदमा न0 22 दिनांक 04.01.2020 धारा 379 IPC थाना ओल्ड फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. चोरी शुदा ट्रक जिसकी कीमत 13 लाख रुपये
2. चोरी शुदा ट्रक की न0 प्लेट व  कागजात
3. मुकदमा न0 510 दिनांक 05.11.2019 धारा 379 IPC थाना SGM नगर फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 1,18000 रुपये
2. चोरी शुदा ट्रक की न0 प्लेट व  कागजात
4.मुकदमा न0 848 दिनांक 13.11.2019 धारा 379 IPC थाना मुजेसर फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 94000 रुपये
2. चोरी शुदा ट्रक की न0 प्लेट व  कागजात
5.मुकदमा न0 495 दिनांक 25.10.2019 धारा 379 IPC थाना सैक्टर 31 फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. चोरी शुदा 2 गाड़ी के टायर
2. 3500 रुपये नकद
6.मुकदमा न0 05 दिनांक 05.01.2020 धारा 379 IPC थाना सैक्टर 31 फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 10,000/- रुपये
7.मुकदमा न0 528 दिनांक 27.11.2019 धारा 379 IPC थाना डबुआ फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 10,000/-  रुपये
8. मुकदमा न0 431 दिनांक 02.08.2019 धारा 379 IPC थाना सिटी बल्लभगढ़ फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 4000/-  रुपये
2. एक चोरी शुदा बैटरी
9. मुकदमा न0 435 दिनांक 06.08.2019 धारा 379 IPC थाना सिटी बल्लभगढ़ फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. एक चोरी शुदा बैटरी
10. मुकदमा न0 153 दिनांक 09.09.2019 धारा 379 IPC थाना BPTP फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 3000/-  रुपये
2. एक चोरी शुदा बैटरी
11. मुकदमा न0 565 दिनांक 24.09.2019 धारा 379 IPC थाना सिटी बल्लभगढ़ फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 4000/-  रुपये
2. एक चोरी शुदा बैटरी
12. मुकदमा न0 496 दिनांक 03.08.2019 धारा 379 IPC थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 6000/-  रुपये
2. एक चोरी शुदा बैटरी
13. मुकदमा न0 516 दिनांक 06.11.2019 धारा 379 IPC थाना कोतवाली फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 6000/-  रुपये
14. मुकदमा न0 557 दिनांक 20.12 .2019 धारा 379 IPC थाना डबुआ फरीदाबाद
*बरामदगी*:-
1. एक चोरी शुदा ECM
15. मुकदमा न0 313 दिनांक 03.11 .2019 धारा 379 IPC थाना खेडीपुल फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. एक चोरी शुदा ECM
16. मुकदमा न0 565 दिनांक 25.11.2019 धारा 379 IPC थाना कोतवाली फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 6100 रुपये
17. मुकदमा न0 654 दिनांक 02.09.2019 धारा 379 IPC थाना मुजेसर फरीदाबाद
*बरामदगी*:-
1. नकद 7200 रुपये
18. मुकदमा न0 537 दिनांक 19.08 .2019 धारा 379 IPC थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद
*बरामदगी* :-
1. नकद 4100 रुपये
*गिरफ्तार किये गए गैंग के सदस्य*
1. मुनीर पुत्र फजरुदीन निवासी मकान न0 35 ,गली न0 3 अज्जि कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद
2. धनेश उर्फ सन्नी पुत्र संतराम निवासी गांव कुसक जिला पलवल
3. हारून पुत्र सुलेमान निवासी गांव बड़वा थाना रोजका मेव जिला नूह मेवात
4. किशोर पुत्र प्रेमपाल निवासी मकान न0 1786 नगला एन्क्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद
इसके अलावा मुकदमा न0 510 दिनांक 05.11.2019 धारा 379 IPC थाना SGM नगर फरीदाबाद
में आरोपी
1. दिलबाग उर्फ जोगी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी H1/28 विकास पूरी दिल्ली
2. जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र बलबीर सिंह निवासी H1/61 विकास पूरी दिल्ली
को गिरफ्तार किया गया है एक आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से कुल बरामदगी
1. 1 ट्रक आयशर
2. 2 लाख 75 हजार रुपये
3. 5 गाड़ियों की बैटरी
4. 2 ट्रक के टायर
5. 6 ट्रक की नम्बर प्लेट
6. 2 ट्रको के कागजात
7. 2 गाड़ी के Ecm
8. एक अवैध असला
9. दो जिंदा कारतूस
10. एक गाड़ी वारदात में प्रयोग
आरोपियों को आज दिनांक 10.02.2020 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com