Faridabad NCR
मंझावली गांव में मोबाइल की दुकान में से फोन चोरी करने वाले 3 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्राइम ब्रांच टीमों दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश की टीम ने मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी योगेश गांव मंझावली का, आरोपी अभिषेक और रमेश गांव मौजाबाद शेखपुर के रहने वाले है। आरोपी योगेश ट्रक्टर चलाने का काम करता है। आरोपी अभिषेक और रमेश मजदूरी करते है। आरोपी योगेश ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर 12/13 फरवरी की रात को मंझावली बस स्टैण्ड दुकान से मोबाइल फोन 15 मोबाईल फोन और पैसे चोरी किए थे। जिसका मुकदमा थाना तिगांव में दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी योगेश को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना तिगांव एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान अन्य दोनों आरोपी अभिषेक और रमेश को मोजाबाद शेखपुर से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियो से 3 मोबाइल फोन, 2 ब्लूटूथ के साथ ₹2000/-रु नगद बरामद किए है।
तीनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।