Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद शहर में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने सभी क्राइम ब्रांच को दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं जिसके तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने नाजायज असला रखने वाले एक आरोपी को 315 बोर देसी कट्टा सहित काबू किया है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान रिंकू उर्फ टिंकू निवासी बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को थाना खेड़ी पुल एरिया से विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दबोचा गया है तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया है जिस पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना खेड़ी पुल में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्तों में हवाबाजी दिखाने के लिए यह देसी कट्टा यूपी से खरीद कर लाया था।
पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।