Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री के.के राव ने आज जरूरतमंद लोगों को फरीदाबाद पुलिस द्वारा भोजन खिलाने की एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच बडकल में खाना तैयार करने के लिए जगह चयनित की है। जहां पर रोजाना जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाया जाएगा और खाने को क्राइम ब्रांच जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी। आज इसकी शुरुआत क्राइम ब्रांच बड़खल में की गई है। एसीपी क्राइम श्री अनिल यादव ने बताया कि आज करीब 1000 लोगों का खाना बनाकर पहुंचाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यह कार्य शुरू किया गया है।
एसीपी क्राइम ने बताया कि यह फरीदाबाद पुलिस ने शुरू किया है इसमें किसी भी प्राइवेट संस्था एवं व्यक्ति का कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं लिया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम से मिली भोजन से संबंधित शिकायत एवं प्रत्येक थाना प्रबंधक के एरिया में डिमांड के अनुसार खाना भेजा जाएगा। श्रीमान पुलिस आयुक्त ने कहां है कि जहां पर भी भोजन परोसा जाए वहां लोगों को सुनिश्चित कराएं कि उनको किसी को भी फोन करने की जरूरत नहीं है घबराए नहीं उनके स्थान पर सुबह शाम खाना फरीदाबाद पुलिस के द्वारा पहुंचाया जाएगा।