Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने 02 से 08 फरवरी तक साइबर अपराध के 02 मामले सुलझाते हुए 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस द्वारा आमजन को साइबर ठगी से बचाने के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें आमजन को सोशल मीडिया पर साइबर अपराधियों के द्वारा बिछाए गए जाल के संबंध में जागरुक किया है। साइबर अपराधियो द्वारा आमजन को अपनी जाल में फंसा कर अलग-अलग तरीकों से साइबर फ्रॉड किए जा रहे है।

कस्टमर केयर फ्रॉड- गूगल सर्च इंजन जैसी वेबसाइटों पर साइबर अपराधी अपना प्राइवेट मोबाइल नंबर अपडेट कर कर रखते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी कस्टमर केयर का नंबर खोजता हैं तो सबसे ऊपर आरोपियों द्वारा अपडेट किए गए नंबर दिखाई देते हैं और लोग इन नंबरों को ही कस्टमर केयर का नंबर समझकर इन पर कॉल कर बैठते हैं। इसके बाद आरोपी इन लोगों को झांसे में लेकर इनकी व्यक्तिगत जानकारियां प्राप्त कर लेते हैं या इसे कोई अनजान ऐप या लिंक पर क्लिक करवा देते हैं। जिससे कि साइबर अपराधी कुछ ही पलों में लोगों के खाते से उनके साथ जीवन की जमा पूंजी उड़ा लेते हैं।

पुलिस अधिकारी बनकर साइबर फ्रॉड- आजकल साइबर अपराधी पुलिस अधिकारी बनकर भी लोगों के साथ साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों के पास अनजान नंबर से फोन करते हैं और वह लोगों से कहते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कोई गैरकानूनी सामान पार्सल हुआ है और इस पार्सल की जानकारी पुलिस को लग गई है। इसके बाद आपके पास एक अन्य कॉल आएगी और वह व्यक्ति स्वयं को किसी भी क्राइम ब्रांच से संबंधित अधिकारी बताया और पार्सल के संबंध में आपके खिलाफ शिकायत दर्ज होने की बात कह कर आपको डराएगा और डराने के बाद केस को रफा दफा करने के लिए आपसे पैसों की मांग करेगा। जब लोग इस तरह के लोगों के झांसे में आ जाते हैं और डर जाते हैं तो वह लोग ऐसे साइबर अपराधियों के खाते में पैसे डलवा देते हैं। अत: जब भी आपके पास इस प्रकार की कोई कॉल आए और आपसे पैसों की मांग करें तो समझ जाना कि वह साइबर अपराधी है और आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को भी कर दें।

• अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉल आए तो तुरंत हो जाएं सावधान

• वीडियो कॉल पर कोई अश्लील कृत्य करता है तो समझ जाए कि वह आपको ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने की फिराक में है

• अनजान नंबर से कोई कॉल करके अपने आप को आपका जानकार बताकर पैसों की मांग करता है तो पैसे ट्रांसफर ना करें

• पैसे भेजने से पहले अपनी जानकारी से संपर्क करके अच्छी तरह कर लें जांच

2 फरवरी से 8 फरवरी तक फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने एक केस सुनझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और इस दौरान रिमांडशुदा आरोपियों से 1,05,800 रुपए बरामद किए,

एक केस साइबर सेंट्रल ने भी सुलझाया,

इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 70 शिकायतों का निस्तारण करते हुए ₹1500 रिफंड कराए और 90,576 रुपए बैंकों में सीज करवाए।

साइबर अपराध होने पर अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं। साइबर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करके ठगी से प्राप्त की गई राशि वापस आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दी जाएगी।

यदि कोई भी संस्था साइबर जागरुकता से संबंधित
प्रोग्राम/प्रलिक्षण करवाना चाहता है तो मोबाइल नम्बर
9991252353 (एसीपी साइबर,फरीदाबाद) पर सम्पर्क करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com