Faridabad NCR
शेयर मार्किट में निवेशकर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर पुलिस टीम ने एक आरोपी को मुम्बई से किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल के तकनीकी युग में लोगों के साथ साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे है। ठग नए नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जागरुक होना ही लोगो का साइबर ठगी से बचा जा सकता है। साइबर ठगी को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर ठगी में शामिल आरोपियों की धर-पकड के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करेत हुए थाना साइबर अपराध सेन्ट्रल की टीम ने शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले में आरोपी बीनू कृष्णन को मुम्बई से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-82 BPTP में रहने वाले एक व्यक्ति ने शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर ठगी की शिकायत दी। जिसमें बताया कि 01 नवम्बर 2024 को एक व्हाट्सएप नम्बर से कॉल आया। इसके बाद शिकायतकर्ता को ठग ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड दिया। जिस ग्रुप के माध्यम से ठगो के द्वारा मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया गया। शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 21 लाख 2 हजार रुपए निवेश किए। शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने चाहे तो चार्ज के लिए 7.5 लाख रुपए की डिमांड करी। जिसके संबंध में साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने बीनू कृष्णन वासी मुदावंमुगल जिला त्रिवेन्द्रम केरल को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने बैक खाता किसी व्यक्ति को बेचा था। जिसमें ठगी के 7.32 लाख रुपए आए थे। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।