Faridabad NCR
दॉ क्रिकेट गुरूकुल ने रावल क्रिकेट एकेडमी को 46 रनों से हराकर जीता प्रथम एसकेजेसीए ओपन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
गांव भोपानी स्थित रावल किक्रेट गांऊड में प्रथम एसकेजेसीए ओपन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच में दॉ क्रिकेट गुरूकुल ने रावल क्रिकेट एकेडमी को 46 रनों से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। दॉ क्रिकेट गुरूकुल ने सबसे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 5 विकेट खोकर 234 रन बनाए। दॉ गुूरूकुल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सबसे अधिक रन घनश्याम 58,अहान पोददार ने 46 और अनिकेत ने 40 रन बनाए। रावल किक्रेट एकेडमी के चन्दरपाल और प्रमोद चंदीला ने 2-2 और रवि बलहारा ने 1 विकेट लिया। रावल क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित स्कोर का पीछा करते हुए 38.4 ओवरों में 188 रन पर ऑल आऊट हो गई। रावल एकेडमी की तरफ से सर्वाधिक रन राहुल दलाल ने 89 व यतिन ने 16 बनाए। दॉ क्रिकेट गुरूकुल की तरफ से आकाशदीप भास्कर और हर्षवर्धन सिंह ने 2-2 और संदीप डागर ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ दा मैच घनश्याम उपाध्याय को चुना गया। विजेता दॉ गुरूकुल एकेडमी की टीम को आईपीएल और रणजी ट्राफी प्लेयर महेश रावत,स्लैजहेमर के मैनेजिगं डायरेक्टर प्रदीप मोहंती तथा जिला किक्रेट एसोसिएशन के महासचिव एवं कोच राजीव यादव द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। अंपायर हेमंत शर्मा के निर्णय की दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने खूब तारीफ की।