Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हर घर तिरंगे के समग्र संयोजक डॉ विजयवंती के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस श्रृंखला में 8.08.2022 को नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। गायन प्रतियोगिता में 5 प्रतिभागी और नृत्य प्रतियोगिता में 19 प्रतिभागी थे। डॉ जितेंद्र ढुल, सुश्री कुमुद शर्मा और सुश्री मीनाक्षी कौशिक्क इस कार्यक्रम के निर्णायक थे। गायन प्रतियोगिता में बीसीए विभाग के पंकज उपाध्याय ने प्रथम व बीएससी विभाग के केशामा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में बीए विभाग की सुश्री काजल झा ने प्रथम, बीसीए विभाग की सुश्री कविता सैनी ने द्वितीय तथा बीसीए विभाग के श्री संतू सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मातृभूमि और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने प्रेम और सम्मान का प्रदर्शन करने के लिए छात्रों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। विभिन्न विभागों के कई शिक्षक वहां मौजूद थे।